चोरी हुए मोबाइल फोन इसलिए नहीं मिलते

जब भी किसी का मोबाइल चोरी होता है तो वह IMEI नंबर के साथ अपने पास के थाने में इस उम्मीद से कंप्लेन दर्ज कराने पहुंच जाता है कि शायद उसका फोन मिल जाए।
 लेकिन, क्या आपने कभी सोचा कि चोरी हुए मोबाइल अक्सर क्यों नहीं मिल पाते हैं? 

IMEI (इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) 








नंबर होने के बावजूद पुलिस आखिर इन्हें क्यों नहीं ट्रेस कर पाती है? 

असल में चोरी किए गए मोबाइल के IMEI नंबर को मिनटों में बदल दिया जाता है

 और इन्हें आसानी से बेच दिया जाता है।

 IMEI नंबर बदलने के बाद पुलिस के लिए इन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।

Post a Comment

0 Comments