'TOP' फॉर्म्युले से किसानों की आय बढ़ाने की सरकार की योजना

'TOP' फॉर्म्युले से किसानों की आय बढ़ाने की सरकार की योजना


ऐसे समय में जब संकेत मिल रहे हैं कि सरकार किसानों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा कर सकती है, कृषि मंत्रालय ने कुछ नए कदम उठाने की तैयारी कर ली है।

इससे पीछे योजना यह है कि किसानों को जल्द खराब हो जाने वाली इन 3 सब्जियों का उचित मूल्य मिल सके। इसके लिए किसानों को घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी जोड़ा जाएगा। 

 इसमें टमैटो, अनियंस और पटैटो (TOP) यानी टमाटर, प्याज और आलू के लिए 24 क्लस्टरों की स्थापना और इन तीन उच्च प्राथमिकता वाले कृषि उत्पादों के लिए ऐक्सक्लूसिव 'ट्रेड मैप' शुरू करने का काम शामिल है। 

Post a Comment

0 Comments